राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अचानक चौकसी बढ़ा दी गई है... जगह जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गई है... दिल्ली के बॉर्डर्स पर कड़ी निगरानी की जा रही है... आने-जाने वालों को पहचानने की कोशिश की जा रही है, कि कहीं वे किसान तो नहीं और कहीं वे जंतर मंतर (Jantar Mantar) तो नहीं जा रहे.... दिल्ली पुलिस (Delhi Police) संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की एक हुंकार पर चौकन्नी हो गई है। सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) होने जा रही है। इसे लेकर आह्वान किया गया था, कि इसमें ज़्यादा से ज़्यादा किसान शामिल हों, लिहाज़ा इस महापंचायत में शामिल होने के लिए रविवार से ही किसानों (Kisan) (Farmers) का दिल्ली पहुंचना शुरु हो गया था। लेकिन शायद इसमें दिल्ली पुलिस को किसी संभावित अराजकता की बू आई और देर ना करते हुए, दिल्ली आने वाले किसानों को बॉर्डर्स (Delhi Border) पर ही रोकने के इंतज़ाम कर दिए गए। (Rakesh Tikait police custody)
#RakeshTikait #Mahapanchayat #FarmerProtest
farmers protest, farmers to protest at Jantar Mantar, Rakesh Tikait, Rakesh Tikait arrested, Rakesh Tikait police custody, jantar mantar, Mahapanchayat, PM Modi, CM Yogi, kisan andolan, tikri border, farmers agitation, Kisan Andolan, msp, BKU, SKM, Samyukt Kisan Morcha, Sanyukt Kisan Morcha, lakhimpur kisan andolan, yogi adityanath, up news, Delhi, Haryana, राकेश टिकैत, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़